बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर जताई नाराजगी, यूपी पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन ने दिया सुधार का आश्वासन
लखनऊ/महोबा,
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विद्युत जाँच समिति की आज लखनऊ विधान भवन में आयोजित बैठक में एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने बुंदेलखंड क्षेत्र की बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर सरकार और विभागीय अधिकारियों के समक्ष कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि महोबा, हमीरपुर, बाँदा और चित्रकूट जैसे जिलों में ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदले जा रहे, क्षमता वृद्धि नहीं हो रही और जेई द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतें तक नहीं सुनी जा रही हैं।बैठक की अध्यक्षता समिति सभापति दिनेश गोयल ने की, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लंबित विद्युत प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान जितेन्द्र सेंगर ने कहा कि बिजली आपूर्ति की बदहाली के कारण बुंदेलखंड में सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने खासतौर पर ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद लंबी देरी से बदलने और ग्रामीण क्षेत्रों में JE द्वारा उपभोक्ताओं की कॉल न उठाने जैसी समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई।
इस पर यूपी पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री आशीष गोयल ने भरोसा दिलाया कि आपूर्ति व्यवस्था को सुधारा जाएगा और उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा पर जल्द अंकुश लगेगा।
बैठक में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद:
समिति सदस्य विजय बहादुर पाठक, अश्विनी त्यागी, शैलेन्द्र सिंह, रवि शंकर सिंह ‘पप्पू भैया’, सलिल विश्नोई, ऊर्जा विशेष सचिव इंदजीत, एमडी पंकज, मध्यांचल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल व केस्को के एमडी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी।एमएलसी सेंगर ने सरकार से अपेक्षा की है कि बुंदेलखंड जैसे संवेदनशील और पिछड़े क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
राकेश अग्रवाल रिपोर्ट