अधिकारियों ने ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया विरोध

16883

महराजगंज,रायबरेली-विकास खंड परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।
सीडीओ रायबरेली अर्पित उपाध्यक्ष ने 30 जून से पंचायत मंत्रियों के लिए यूबीआई ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया है। इस व्यवस्था के तहत ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत अधिकारी को गांव पंचायत में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इससे पंचायत मंत्री की उपस्थिति की निगरानी की जा सकेगी।

ग्राम विकास अधिकारी सर्वोत्तम सिंह और पंचायत अधिकारी महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे पहले से ही दिन भर फील्ड में काम करते हैं। पंचायत मंत्री नियमित रूप से ग्राम पंचायतों का दौरा कर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम की आवश्यकता नहीं है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

16.9K views
Click