RAEBARELI CYBER FRAUD-रायबरेली जनपद में साइबर अपराध में शामिल तीन आरोपी को फर्जी दस्तावेजों के साथ साइबर क्राइम, एसओजी व सर्विसलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी उच्च अधिकारियों व बड़े लोगों की आईडी से जुड़कर उनके जानने वाले लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी करते थे आरोपी झांसे में लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करता था.
ये है मामला: आरोपी साइबर ठग सबसे पहले उच्च अधिकारियों की आईडी में जुड़कर उनके संबंधित मित्रों और जानने वालों से संपर्क करके अपने जाल में फंसा कर उनसे साइबर ठग कर लेते थे
शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम,सर्विसलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मामले की गहनता से जांच की. जांच में पाया कि आरोपी मूल रूप से राजस्थान व हरियाणा के निवांसी है, जो पिछले दो सालों से अलग-अलग जनपदों में साइबर ठगी का काम कर रहे थे
टीम ने घटना के मास्टरमांइड आरोपी नरवीर सिंह,रशमुदिन, बसीर अहमद को गिरफ्तार किया. तलाशी में आरोपीयों से घटना में प्रयोग 3 मोबाइल, 1 आधार,1 पैन कार्ड व 1490 रूपये पुलिस टीम ने बरामद किया है..
साइबर थाना प्रभारी अजय तोमर ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने साइबर अपराध के लिए जिन बैंक खातों को खोलकर और बेचकर प्रयोग किया, उसमें कुछ महीनों में ही लाखों रुपयों का लेन-देन हुआ है. साथ ही जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी से प्राप्त बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं. जिसके संबंध में जानकारी के लिए अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है वही अन्य इनके साथियो की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है..
अनुज मौर्य रिपोर्ट