मौदहा (हमीरपुर )कस्बा ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण की सेहत बिगाड़ने में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग व पालीथिन की बड़ी भूमिका है। वही सरकार के अथक प्रयास के बावजूद भी सिंगल यूज पन्नी बंद करने में नाकाम दिखाई दे रही है जहां नगर पालिका द्वारा विज्ञापनों के माध्यम से भी जनता को जागरूक करती है इसी के चलते नगर पालिका द्वारा कभी का भार कार्रवाई के नाम पर यदा कदा दुकानदारों के यहां अचानक छापा डालकर दो-चार किलो पन्नी पड़कर अपनी पीठ थापा लेती है। यह पन्नी, जहां नाली एवं नालों को जाम करती है, वहीं इनमें गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। कूड़े कचरे में पड़े प्लास्टिक बैग का सेवन करने से जानवरों की सेहत पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। नगर पालिका का दावा है कि डेढ़ वर्ष पहले नगर पालिका के प्रदूषण में पन्नी की भूमिका 40 प्रतिशत के करीब थी। लगातार चलाए जा रहे अभियान एवं जन
जागरूकता के बाद यह स्तर घटता बढ़ता रहता है l
मौदहा में नगर से लेकर गांव तक में पालीथिन का बेधड़क प्रयोग हो रहा है, जबकि सरकार इस पर प्रतिबंध लगा चुका है। सरकारी चिकित्सालयों के सामने भी दुकानों पर रोगियों के लिए चाय आदि लेने के लिए आने वाले स्वजनों को पालीथिन में ही ले जानी पड़ती है, जबकि यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत नुकसानदायक है। सी एस सी प्रभारी डा. रजत तिवारी कहते हैं पालीथिन में गर्म पदार्थो को रखना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। गर्म पदार्थों को रखने से पालीथिन के कार्बन घुल जाते हैं, जो लीवर के लिए बेहद घातक हैं। इससे श्वसन तंत्र भी प्रभावित होता है।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद इ ओ सीमा तोमर ने फोन नहीं उठाया
नगर पालिका चेयरमैन रजामुहम्मद ने बताया पालीथीन प्रतिबंध के लिए समय समय पर अभियान चला कर कार्यवाही की जाती है l
एम डी प्रजापति रिपोर्ट