सारीपुर रजबहा में पानी का इंतजार, फसलों की सिचाई हो रही प्रभावित

14290

महराजगंज रायबरेली –महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र में किसानों को धान की रोपाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों सारीपुर रजबहा में पानी नहीं होने से दो दर्जन से अधिक गांवों के किसान प्रभावित हैं।

वर्तमान में रजबहा में पानी न होने से पूरी तरह से सूखी पड़ी है। किसान धान रोपाई के लिए निजी पंपिंग सेट और विद्युत ट्यूबबेल का उपयोग कर रहे हैं। इससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है।

स्थानीय गांव के किसान जगतपाल वर्मा, मैकूलाल, सुनील सिंह, रामबरन अवस्थी, दृगपाल सिंह ज्वाला प्रसाद पाल आदि ने बताया कि नहर में पानी न होने से करीब 100 मीटर लंबी जिन पाइप बिछाकर ट्यूबवेल से पानी लाकर खेतों में भरा जा रहा है। अन्यथा नहर पानी के इंतजार में उनका बैरन सूख रहा।

जबकि क्षेत्रीय अवर अभियंता ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि आपके द्वारा मामले की जानकारी हुई है पूरे पूरे मामले की मैं स्वयं जांच करवाऊंगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस रजबहा में अभी तक कोई भी सफाई नहीं हुई है सबसे पहले रजबहा की सफाई होनी चाहिए उसके बाद ही पानी यहां से आगे बढ़ पाएगा देखने वाली बात क्या होगी कि किसानों के प्रति जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या तो आने वाला वक्त ही बताएगा

14.3K views
Click