वकील से मारपीट व लूट-पाट करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

5328

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पिलखा गांव के निकट गत 19 मई को दवा लेकर घर जा रहे अधिवक्ता से मारपीट कर उनका मोबाइल व उनकी जेब में रखे 2500 रुपये छीनने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास लूटा हुआ मोबाइल व एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। सुवाखेड़ा गांव निवासी हरिकिशन वर्मा पेशे से अधिवक्ता हैं। गत 19 में की शाम करीब 8:30 बजे वह बाल्हेमऊ से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी पिलखा गांव के निकट तीनों बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। उनसे मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया। जेब में रखे 2500 रुपये भी निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों को विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। शनिवार को रामनगर भट्ठे के पास पुलिस टीम ने टिकरान गांव निवासी सत्येंद्र व यश और सरेनी क्षेत्र के कोरवां मजरे बिठूली निवासी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास मोबाइल व बाइक बरामद की है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा गया है।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

5.3K views
Click