या हुसैन या हुसैन की सदा से गूंज उठा माहौल

20083

जिले के सलोन तहसील के अंतर्गत परशदेपुर में रविवार को मोहर्रम अजादारों ने अलम, दुलदुल केसाथ जुलूस निकाला। जहां अजादारों ने हाथ का मातम और जंजीर का मातम करते हुए ताजिया कर्बला में दफन किया वही हिन्दू एवं सुन्नी भाइयों ने भी हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को ताज़िया रखकर नज़राने अकीदत पेश किया।

रविवार को परशदेपुर कस्बे में हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने हर साल की तरह इस साल भी इमाम हुसैन और उनके बहत्तर शहीदो की याद में 10 वीं मोहर्रम को एहतराम के साथ ग़मगीन माहौल में बड़े इमामबाड़े व छोटे इमामबाड़े से सुबह 11बजे अलम,ताज़िया और ज़ुल्जनाः के साथ मातम किया।इसके बाद ताज़िया को कर्बला में दफन कर दिया।मजलिस के दौरान मौलाना ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला में इस्लाम और इंसानियत को बचाने के लिए भूखे प्यासे शहीद हो गए थे लेकिन उन्होंने ज़ुल्म के आगे अपना सर नही झुकाया।कर्बला में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियो की शहादत की याद में हर धर्म के लोग मोहर्रम मनाते है। डॉ आमिर,अशर नक़वी,कबीर हादी ने जुलूस में नॉहाख्वानी करी।अजादारों ने जंजीर का मातम किया।

नौहे के बाद अजादारों की या हुसैन या अलविदा की सदाये बुलंद होती रहीं।मातम के बाद ताज़िया अपने ख़दीमी रास्तो से होते हुए कर्बला की ओर चल दिये बड़े इमामबाड़े का ताजिया गेवडे मैदान के पास कर्बला में दफन किया गया। वही छोटे इमामबाड़े के ताज़िया कोल्डस्टोर के पीछे कर्बला में दफन कर दिए गए।वही हिन्दू धर्म के मानने वाले रोनी देवी के परिवार ने भी ताज़िया रख कर हुसैन बाबा को याद किया।

काज़ीपुरवा में भी उठा जुलूस


10 मोहर्रम को परशदेपुर मे अहले सुन्नत हज़रात का काज़ी के पुरवा के निवासी कल्लू अंसारी के घर से 3 बजे ताज़िया निकला जो कि श्रीकांत पांडेय के घर तक गया जहां उनकी माता सुशीला देवी ने ताज़िया और अजादारों का एहतराम किया और तबर्रुख (प्रसाद)बाटा।श्रीकांत पांडेय ने बताया कि मेरी माता जी और हम लोग हुसैन बाबा के याद में अज़ादारी करते हैं ।उसके बाद जुलस दुधिया कर्बला पहुचा जहां पर ताज़िया दफन हो गया।


जुलूस के दौरान सुरक्षा को देखते हुए सलोन सीओ यादवेन्द्र बहादुर,नायब तहसीलदार शमीम अहमद,चौकी प्रभारी कृष्ण चंद्र अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज,सफाई नायक सरवन कुमार,राजस्व लेखपाल सितेश सिंह वही चौकी प्रभारी कृष्ण चंद्र अपने पुलिस बल के साथ पूरे समय मौजूद रहे।
इस मौके पर अंजुमन के सेक्रेटरी इतरत नक़वी,सभासद शम्सी रिज़वी, हैदर अली,राशिद नक़वी, बाबर हादी,आरिफ मेहदी,नज्म मेहदी,फैज़ान,परवेज़,तालिब ,मो हैदर,वसी रज़ा,पूर्व सभासद शोफ़ी रिज़वी,सभासद हसन ग़ुलाम ,पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवास्तव,इस्लाम ऑपरेटर,इसके अलावा काफी संख्या में हिन्दू मुस्लिम लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट शमसी  रिज़वी रिपोर्ट

20.1K views
Click