दबंगों ने माँ व बेटी के साथ करी मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

107142

रायबरेली –रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र केपूरे खारिन मज़रे कांटा गांव में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। शनिवार की दोपहर दबंगों ने निराशा की दुकान में घुसकर माँ और बेटी को लाठी-डंडों से पीटा।घटना के समय निराशा का पति बाहर थे। दबंगों द्वारा मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी भी दी थी हमले में निराशा पत्नी सत्यनारायण व उसकी बेटी अंकिता पूनम, 17 वर्षीय गंभीर रूपये से घायल हुए। वीरता ने बताया कि विपक्षी जितेंद्र कुमार पुत्र सहदेव निवासी उपरोक्त अपने घर की चार महिलाओं के साथ उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और सामान बाहर फेंक दिया। निराशा का आरोप है कि उसकी बेटी के पास आई कार्ड में ₹5000 भी थे उसे भी दबंग लोग छीन लिए गए।घटना के बाद पीड़ित परिवार ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। वही घटना की सूचना मिलते ही सत्यनारायण घर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पत्नी और बेटी को अस्पताल ले गए। निराशा ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद दबंगों ने यह हमला किया। दबंगों ने धमकी दी है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पीड़िता ने बताया कि थाने में जाने के बाद पुलिस में उसे तीन बार तहरीर बदलवाई और विपक्षी का नाम और पैसा हटाने की भी बात कही साथ ही पुलिस पर वीरता ने आरोप लगाते हुए बताया कि अगर उसने विपक्षी का नाम नहीं हटाया तो तुम्हारे ऊपर हर्जन महत्व का मुकदमा लिखवा देंगे पीड़ित को न्याय न मिलने पर आज वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है सत्यनारायण का आरोप है कि यह लोग आए दिन पुश्तैनी मकान, आबादी की जमीन हड़पने के चक्कर में मारते पीटते हैं। पुलिस भी सुनवाई नहीं करती है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

107.1K views
Click