शौच को गया युवक की तालाब मे डूबने से हुई मौत

20562

मौदहा हमीरपुर –कोतवाली क्षेत्र गुसियारी गांव निवासी कुलदीप 28पुत्र मझला नाई पड़ोस के नायकपुरवा गांव में रविवार के दिन में बाल दाढ़ी की कटिंग करने गया था देर शाम शौच क्रिया के लिए सड़क किनारे भारा तालाब के निकट गया शौच करते समय पैर फिसल जाने पर तालाब में डूब गया सुबह होते ही घाट किनारे कुलदीप का शव तालाब में तैरता हुआ देखा गया यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी चौकी इचौली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दिया मृतक के भाई संदीप ने बताया की रविवार को कुलदीप नायकपुरवा पुरवा में दाढ़ी और बाल काटने के लिए गया हुआ था रात में घर न लौटने पर सुबह तलाश की गई तो शव तालाब में तैरता हुआ मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट

20.6K views
Click