श्योपुर से चित्रकूट के मोहकमगढ़ में महुआ बीनने आए आदिवासी मजदूरों को प्रशासन ने भेजा घर

3337

चित्रकूट – जिला श्योपुर एम.पी. से लगभग तीन माह पूर्व महुआ बीनने के लिए मोहकम गढ़ चित्रकूट आए आदिवासी मजदूर लॉक डाउन हो जाने के कारण यही पर फंस गए। आए दिन ये गरीब मजदूर प्रशासनिक अधिकारियों के पास जा जा कर अपने घरों को जाने के लिए चक्कर लगाते रहे,लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी बेबसी के चलते कुछ नहीं कर सके। बावजूद इसके इन मजदूरों के पास दोनों वक्त भोजन नियमित रूप से पहुंचाया जाता था। आज इन सभी 45 मजदूरों की नायब तहसीलदार चित्रकूट की मौजूदगी में मेडिकल जांच की गई। जिसके बाद इन सभी को बस में बिठाकर इनके गृह जिला श्योपुर मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया गया।

3.3K views
Click