तेज रफ्तार कार की टक्कर से दुधारू भैंस की हुई मौत, भैंस मालिक ने थाने में लगाई कार्यवाही की गुहार

12388

हमीरपुर हमीरपुर जनपद में राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के खड़ाखर गांव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक दुधारू भैंस की मौत हो गई। भैंस की मौत होने के बाद भैंस मालिक ने मझगवां थाने में लिखित तहरीर देकर टक्कर मारने वाले कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मझगवां थाना क्षेत्र के खड़ाखर गांव के निवासी बृजगोपाल राजपूत पुत्र नत्थू ने मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वह अपनी भैंस को लेकर खेतों की ओर जा रहा था। तभी उसी दौरान कार चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाते हुए उसकी भैंस को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हुए हादसे में उसकी भैंस की मौत हो गई। बताया कि घटना के बाद उसने मझगवां थाने में लिखित तहरीर देकर टक्कर मारने वाले कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट

12.4K views
Click