हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल की ओर से उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

11864

मौदहा हमीरपुर –मौदहा कस्बे में बस स्टाप बनाये जाने की मांग को लेकर हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि व्यापारियों को आने जाने के लिये विशेष परेशानी को देखते हुये बस स्टैण्ड बनवाया जाये l
हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के बुंदेलखंड प्रभारी मुबीन खान ने कहा कि मौदहा जनपद हमीरपुर से विभिन्न रूटों कानपुर, लखनऊ, दिल्ली आदि रूटों पर सैकड़ों व्यापारी रोडवेज बसों से यात्रा करते है और परिवहन विभाग को हर माह अच्छी आय भी देते है।
परन्तु का नगर का दुर्भाग्य है कि नगर मौदहा में आजादी के बाद से अभी तक परविहन विभाग की तरफ से स्थायी बस स्टैण्ड की व्यवस्था नही है। जिससे व्यापारियों को आने जाने के लिये बड़ा चौराहा मे खड़े होकर बसों का इन्तजार करना पड़ता है और व्यापारियों को विशेष परेशानी होती है।इस मौके नगर अध्यक्ष
हमीद खान सहित महेश कुमार सोनी मुन्ना बॉर्डर रियाजउद्दीन नईम प्रवक्ता अनिल कुमार, राजू सोनी अरशद मामा एक दर्जन व्यापारी मौजूद रहे

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट

11.9K views
Click