अपराधियों की कोई जाति नही होती:रामलाल अकेला

51540

महराजगंज रायबरेली।
चन्दापुर थाना क्षेत्र के लामी चौराहे पर जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में महिला की मौत के बाद घटना बहुचर्चित हो गयी। घटना को लेकर जहां गुरूवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर कड़ी कानूनी कार्यवाही कराने का आष्वासन दिया तो वहीं शुक्रवार को सपा के पूर्व विधायक व वर्तमान भाजपा नेता रामलाल अकेला ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और घटना की निन्दा करते हुए कहा कि गलत करने वालों के साथ सख्त से खख्त कार्यवाही होनी चाहिए। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद महराजगंज पहुचें पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अपराधियों की कोई जाति नही होती जो दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। मामले में श्री अकेला ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए हल्का दरोगा व सिपाही का नाम लिए बिना कहा कि जानकारी में आया है कि दोनों पक्षों से पुलिस ने धन उगाही की जिसकी वजह से यह घटना हुई।उन्होने शासन प्रशासन से मांग की कि प्रकरण की जांच करा पीड़ित परिवार को उसका निर्माण करने दिया जाय और जो भी दोषी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

51.5K views
Click