उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मर्जर के फैसले के खिलाफ ‘अभिभावक जगाओ ‘ अभियान चला कर रहे जागरूक

23585

महराजगंज रायबरेली
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मर्जर के फैसले के खिलाफ ‘अभिभावक जगावो’ अभियान चला रहा है। संघ का कहना है कि मर्जर से शिक्षा व्यवस्था और छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा। वे इस मुद्दे पर अभिभावकों को जागरूक करने का अभियान चलाकर सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं।  शुक्रवार को दो बजे के बाद क्षेत्र के प्रा. वि. कोरचक में अभिभावकों, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ मर्जर के मुद्दे पर प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज इकाई के अध्यक्ष विनोद अवस्थी के नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक में मौजूद अभिभावकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विनोद अवस्थी ने कहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालयों के मर्जर के विरोध में पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूलों के मर्जर से छात्रों को अपने घर से दूर पढ़ने जाना पड़ेगा जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।यही नहीं हजारों रसोइयों की नौकरी चली जाएगी।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों का प्रवेश प्राथमिक विद्यालयों में अधिक से अधिक कराएं। मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर नवीन नामांकन कराने का समर्थन किया। इस मौके पर कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, मोहम्मद सगीर, नीरज जायसवाल, अवनीश श्रीवास्तव, सहित दर्जनों शिक्षक व राम सुफल, फूलचंद, श्यामलाल, राम सागर, शीतला प्रसाद, रामहेत, राजवती पूनम, सोनी, शिवानी, नेहा ललिता गीता सहित 40 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

23.6K views
Click