Rozgar Mela: रोजगार मेले में नौकरियों की होगी आज और कल बरसात,रायबरेली में यहां 1000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

70515

रायबरेली-जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन रायबरेली वंदना सिंह ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा, जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 14 जुलाई 2025 को दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार में किया जा रहा है जिसमें लगभग 1000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु अब तक 12 कम्पनियों ने अपनी सहमति दी है जिसमें प्रमुख रूप से पेटीएम सर्विसेज प्रा०लि०, जय भारत मारूति, डीलक्श बीयरिंग प्रा०लि०, वर्धमान ग्रुप, अकुल मैनपॉवर कन्सल्टिंग प्रा०लि०, पोर्टिया, मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा०लि०, इंस्टा ह्यूमन्स मैनेजमेंट प्रा०लि०, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड इत्यादि कम्पनियां भाग ले रही हैं। जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा पंजीकृत 2000 लोगों को संन्देश भेजकर बेरोजगार युवकों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में लगभग 3000 अभ्यर्थियों के भाग लेने की सम्भावना है। मेले की तैयारियां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली परिसर में की जा रही है।
उन्होंने बताया है कि 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा एवं पूर्व में प्रशिक्षित में से सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को कौशल युथ आईकॉन से सम्मानित कराया जाएगा। जनपद के युवाओं का इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्वागत है, कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

70.5K views
Click