स्कूटी व मोटरसाइकिल मे हुई भीषण टक्कर एक की मौत,एक घायल

29833

महराजगंज रायबरेली)
कोतवाली क्षेत्र के याकुबगंज सोथी के पास सोमवार को स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोटरसाइकिल सवार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, सोथी गांव निवासी ज्ञान सिंह पुत्र जय बहादुर स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने ज्ञान सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोटरसाइकिल सवार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

29.8K views
Click