सरकार के स्कूल बंद करने के फैसले को लेकर सपाइयो ने किया प्रदर्शन

31121

मौदहा हमीरपुर।प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने या दूसरे विद्यालयों से सम्बद्ध करने का विरोध करते हुए सपाइयों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए अपनी छः सूत्रीय मांगो का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की गई।


बुधवार सुबह सैकड़ो सपाइयों ने सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान की अगुवाई में प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए तहसील को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि बाबा साहब ने संविधान में सबको शिक्षा का अधिकार दिया था लेकिन सरकार प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर गरीबों, बेसहारा, असहायों और पीडीए के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर रही है।इतना ही नहीं स्कूलों के बंद होने से मिडडेमील बनाने वाले रसोईयों, पढाने वाले अध्यापकों की नौकरी पर भी संकट के बादल छा गए हैं इसलिए सरकार के इस आदेश पर तत्काल रोक लगाते हुए स्कूलों के बंद होने का आदेश वापस किया जाए।ताकि गरीब और असहाय और निम्न वर्ग सहित आर्थिक गरीबों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित न होना पड़े।
इस दौरान ओमप्रकाश सोनकर वारसी,प्रभात यादव, मोहम्मद हलीम, राजकुमार श्रीवास, तबरेज खान, अभय सिंह, ललिता अरख,भानु प्रताप सिंह, रवि शंकर, पूरन सिंह यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट

31.1K views
Click