रायबरेली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के तत्वाधान में रायबरेली शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 11 बजे शहीद स्मारक, भारत माता मंदिर से आरंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी अमिताभ पाण्डेय रिंकू भईया रहे, उक्त कार्यक्रम में शहर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग शामिल हुए।

यात्रा की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने और भारत माता मंदिर में पूजन के साथ हुई। इसके बाद तिरंगा यात्रा टूटे पुल के पास से होते हुए नेहरू नगर, तहसील, कलेक्ट्रेट, डिग्री कॉलेज, कैनाल रोड, अग्रसेन चौराहा, अस्पताल चौराहा मार्ग से होकर शहीद चौक डिग्री कॉलेज पहुँची, जहां उपस्थित जनों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यात्रा के समापन पर बचत भवन के पास पुल के नीचे सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज, देशभक्ति के नारे और सामूहिक राष्ट्रगान से वातावरण गूंज उठा।
आयोजकों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रसार करना और समाज में एकता का संदेश देना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी,जिला प्रचारक जे०के० शुक्ला, जिला संगठन मंत्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आंदोलन प्रमुख अभिषेक त्रिवेदी, जिला सचिव सुशील मिश्रा, ऊंचाहार तहसील अध्यक्ष शाशेन्द्र बहादुर सिंह, सलोन तहसील अध्यक्ष सुनील तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट