तेज रफ्तार डंफर ने युवक को कुचला,युवक की हुई दर्दनाक मौत

189222

गुरबक्श गंज रायबरेली –गुरबक्श गंज  थाना क्षेत्र के गन्ना कांटा मार्ग के निकट पर रविवार को काम निपटाकर घर जा रहे एक बाइक सवार युवक को डंपर ने कुचल दिया। हादसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

रविवार की दोपहर कोरिहर गांव निवासी रजनीश अग्निहोत्री (22) पुत्र सूर्यकान्त काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था। दोपहर सत्ताँव गन्ना कांटा मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने रजनीश को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक डंपर के पहियों के बीच में फंस गया और काफी दूर तक घिसटता रहा। हादसे में युवा गंभीर रूप से घायल हो गया जिस स्थानीय लोगों की मदद से chc जतूआ टप्पा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.

घटना के बाद डंपर चालक भागने लगा तो ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गुरबक्श गंज  थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंफर को चालक समेत पकड़कर कार्रवाई की जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

189.2K views
Click