छह बच्चों की मां युवक के संग हुई फरार

70230

रायबरेली- रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर ग्रामसभा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के रहने वाले गयादीन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 60 हजार रुपये नकद और घर के जेवरात लेकर गांव के ही 20 वर्षीय युवक रामू के साथ फरार हो गई। रामदीन ने बताया कि उसकी पत्नी पटनी बाजार जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह गांव के युवक रामू के साथ चली गई है। पीड़ित पति गयादीन का कहना है कि वह शारीरिक रूप से विकलांग है और उसके छह छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा महज 15 वर्ष का है। उसने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और मामले में न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पूरे गांव से लेकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

70.2K views
Click