तो सगी बहन ही निकली भाई की हत्यारिन, कुल्हाड़ी से करी थी अपने सगे भाई की हत्या

180050

रायबरेली -हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्यारेपुर ग्राम में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर सो रहे युवक की खून से लठपथ  शव  ग्रामीणो ने देखा इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जान पड़ताल शुरू कर दी थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्यारेपुर मे ग्राम नंदा खेड़ा निवासी हिमांशु पुत्र स्वर्गीय शिवमंगल पासी थाना बछरावां जो अपने नानी के यहां रहता था बीती रात घर में खाना खाकर घर के बाहर सोने के लिए चला गया था आज सुबह उसका शव घर के बाहर खून से लथपथ हालात पर चारपाई पर पड़ा मिला इसके बाद घटना की सूचना स्थानिय ग्रामीणों ने डायल 112 को दी 

डायल 112 के कर्मचारियों ने पूरे मामले की जानकारी हरचंदपुर थाना पुलिस को बताया जिस पर हरचन्दपुर थाना की टीम और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक हिमांशु की नानी ने पुलिस को बताया कि हिमांशु की बहन ने बीती रात हिमांशु के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मृतक की बहन को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई चालू कर दी है वहीं पुलिस इस पूरे मामले की भी जांच कर रही है आखिर उसने अपने भाई की हत्या क्यों की यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल इस घटना के बाद से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

180.1K views
Click