रायबरेली –शुक्रवार की रात रायबरेली लालगंज राजमार्ग पर हुए हादसे में कार चालक की मौत हो गई है, यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा तिराहे के निकट का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लालगंज लखनऊ राजमार्ग पर दरीबा तिराहे के निकट बलेनो कार संख्या up 78 hy 9802 को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार चालक कमलेश सिंह (50वर्ष ) पुत्र रामदास सिंह निवासी कल्याणपुर थाना कानपुर जनपद कानपुर नगर की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर डायल 112 पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया
कार सवार रायबरेली से कानपुर की ओर जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन से उनकी आमने सामने भिड़ंत हो गई । इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है । हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग गया है । कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है , पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है..
अनुज मौर्य रिपोर्ट