महराजगंज रायबरेली
लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कार्यरत क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में अपने विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा बुधवार को 10 -10 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है।
बताते चलें कि राजकीय हाई स्कूल, जनई की छात्रा चांदनी ने हाईस्कूल की 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान तथा छात्रा वर्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन दोनों छात्राओं को क्यूब रूट फाउंडेशन ने प्रोत्साहित करते हुए दस दस हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। विद्यालय परिवार ने क्यूब रूट फाउंडेशन के प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट


