हमीरपुर –उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में एक लड़की के साथ एक मुस्लिम लड़के का वीडियो वायरल हुआ पीड़ित परिवार के साथ हिंदू संगठनों ने हंगामा किया.आरोपी का पुलिस ने एकाउंटर किया क्युकि आरोप यह लगा कि आरोपी ने लव जिहाद के मकड़ जाल में नाबालिग लड़की को फंसाया है उसका यौन शोषण किया और फिर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने लगा जब पीड़िता की तरफ से विरोध किया गया तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.अब इस मामले में जहाँ आरोपी शलाखों के पीछे क़ैद है तो वही आरोपी के परिवार की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही हैं. क्यूकि अब जिला प्रशासन ने आरोपी के घर ,लॉज और कारखानों में नोटिस जारी कर बुलडोजर चलाने की तैयारी करता नजर आ रहा है.प्यार,मोहब्बत और लव जिहाद का कारोबार,घर्मान्तर से इंकार तो इज़्ज़त से खिलवाड़, आरोपी का एनकाउंटर और अब होगा बुलडोजर की कार्रवाई,नारेबाज़ी पत्थर बाजी लव जिहाद की सजा भारी,राजीखुशी या किया लव जिहात,क्या है सच्ची बात,यही वह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो है जिसके लेकर हमीरपुर में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.दाबा है कि इस मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की को लव जिहाद में फँसा कर उसका शोषण किया है उसका अश्लील वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर उस घर्म परिवर्तन कादबाव बनाया जा रहा था सवाल है कि जैसा दावा किया जा रहा है जैसे आरोप लगाया जा रहा है क्या उसमें सच्चाई है क्यूंकि सारा तमाशा इंट्राग्राम पर डाली गई एक के बाद एक कई वीडियो के सामने आने के बाद खड़ा हुआ.जिसमे आरोपी मोहम्मद अफ़ान नाबालिग लड़की के साथ प्यार मोहबत,रंगीन मिजाजी के वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करता था जिसको देखकर हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा,सवाल है कि यह लव जिहाद वाली साज़िश है या फिर नाबालिग लड़की की भी सहमति,क्यूकि इस मामले में परिवार से आपत्ति से ज़्यादा हिंदू संगठनों का हंगामा नारे बाजी और शोरसराबा दिखाई देता है।
विवेक यादव रिपोर्ट


