AIIMS भर्ती 2020: 3803 नर्सिंग ऑफिसर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

567

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 AIIMS

रायबरेली594 पद

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने AIIMS नई दिल्ली और सभी नए AIIMS के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप-बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने AIIMS नई दिल्ली और सभी नए AIIMS के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप-बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार aiimsexams.org पर 18 अगस्त 2020 तक शाम 5 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि:5 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:18 अगस्त 2020
परीक्षा तिथि: 1 सितंबर 2020

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:

  • AIIMS नई दिल्ली – 597 पद
  • एम्स बठिंडा – 600 पद
  • AIIMS देवगढ़ – 150 पद
  • AIIMS गोरखपुर – 100 पद
  • एम्स जोधपुर – 176 पद
  • AIIMS कल्याणी – 600 पद
  • एम्स मंगलगिरि – 140 पद
  • एम्स नागपुर – 100 पद
  • AIIMS पटना – 200 पद
  • AIIMS रायबरेली – 594 पद
  • AIIMS रायपुर – 246 पद
  • एम्स ऋषिकेश – 300

एम्स नर्सिंग अधिकारी NORCET 2020 पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/ स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेशन)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग होना चहिये। शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा: 18-30 वर्ष के बीच (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट)

एम्स नर्सिंग अधिकारी NORCET 2020 चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन 1 सितंबर 2020 को होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

दुर्गेश सिंह रिपोर्ट

Click