रायबरेली
आज फिरोज़ गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, रायबरेली में POSH Act Awareness Orientation Meeting का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम तथा जागरूकता को बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में डायरेक्टर सर, डॉ. मनीष Saxena सर, डॉ. शालिनी वर्मा (प्रोफेसर एवं समन्वयक), शिक्षाविद् अर्चना सिंह सहित कॉलेज की सभी POSH पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता एवं External POSH Member, [Dr.Ruma Parveen ] ने बतौर वक्ता शिक्षकों को जागरूक किया और कहा कि –
“महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा केवल क़ानून तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि कार्यस्थल और शैक्षणिक संस्थानों में सभी का कर्तव्य है कि सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगी वातावरण बनाया जाए।”
कार्यक्रम के दौरान सभी विशेषज्ञों और उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी राय दी।
उनके विचारों में मुख्य बिंदु रहे—
स्कूल लेवल पर भी POSH Act की Awareness होनी चाहिए।
स्कूल और कॉलेज के बाहर गर्ल्स की सुरक्षा को और मज़बूत किया जाए।
Harassment मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई हो और पूरी प्रक्रिया Confidential रखी जाए।
बॉयज़ को भी Respect और Gender Sensitization की शिक्षा दी जाए, ताकि भविष्य में सुरक्षित वातावरण तैयार हो।
इस ओरियंटेशन मीटिंग के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और POSH कानून इस दिशा में एक सशक्त कदम है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


