Fire Safety Officer: आज से रायबरेली अग्निशमन विभाग मे नौजवानों की ट्रेनिंग हुई शुरू,निजी भवनों-अस्पतालों में बन सकेंगे फायर सेफ्टी अफसर

78308


Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की एक नई पहल से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा. यूपी पुलिस का अग्निशमन विभाग नौजवानों को अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षाकर्मी की नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षण देगा. इस ट्रेनिंग के बाद प्रदेश के मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल और बड़े व्यावसायिक भवनों में नौकरी का अवसर मिलेगा.
निजी भवनों में अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मियों की होगी तैनाती
इच्छुक युवाओं को एक से लेकर चार हफ्ते की दी जाएगी ट्रेनिंग

जिसके क्रम मे रायबरेली मे 5 ब्लॉक रायबरेली सदर, सलोन, लालगंज, बछरावां, महराजगंज ब्लॉको मे 50-50 प्रशिक्षु  को ट्रेनिंग आज से दी जा रही है एक हफ्ते की ट्रेनिंग के उपरांत इन्हें अग्निशमन विभाग द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा उसके उपरांत उन्हें उनके ट्रेनिंग के अनुसार संस्थानों में चयन किया जाएगा

उत्तर प्रदेश पुलिस का अग्निशमन विभाग प्रदेश के नौजवानों को फायर सेफ्टी ऑफिसर के पद पर निजी संस्थानों में नौकरी के लिए ट्रेनिंग देगा. इस ट्रेनिंग के बाद प्रदेश के मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल और बड़े व्यावसायिक भवनों में नौकरी का अवसर मिलेगा. इस तरह से यूपी पहला राज्य बनेगा, जहां युवाओं को अग्निशमन का प्रशिक्षण लेकर रोजगार का मौका मिलेगा.

कार्ययोजना की गई है तैयार


अग्निशमन विभाग की एडीजी पद्मजा चौहान के अनुसार प्रदेश के निजी भवनों में सिक्योरिटी गार्ड की तरह अनिवार्य रूप से अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके लिए योग्यता के मानक भी तय कर लिए गए हैं. विभाग द्वारा प्रदेश के इच्छुक युवाओं को एक हफ्ते से लेकर चार हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद उन्हें विभाग की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. फिर प्रदेश के निजी भवनों जैसे मॉल/मल्टीप्लेक्स, 100 या उससे अधिक बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटल, 24 मीटर से अधिक ऊंचाई के गैर आवासीय भवन, 45 मीटर से अधिक ऊंचाई के आवासीय भवन, 10,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले औद्योगिक भवनों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र के मॉडल फायर सर्विस बिल-2019 को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम-2022 लागू किया है. इस अधिनियम के तहत निजी भवनों में प्रशिक्षित अग्नि सुरक्षा अधिकारियों के साथ अग्नि सुरक्षाकर्मियों की तैनाती अनिवार्य है. इन भवनों में अग्नि सुरक्षा अधिकारियों और अग्नि सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य (उत्तर प्रदेश) बन जाएगा. उत्तर प्रदेश में लागू उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम-2022 और अग्निशमन नियमावली-2024 को अन्य राज्य भी अध्ययन कर रहे हैं और अपने यहां इसी तरह की व्यवस्था लागू करने की दिशा में प्रयासरत हैं.

…तो ऐसे बन सकेंगे फायर सेफ्टी ऑफिसर और अग्नि सुरक्षाकर्मी
निर्धारित हुई नई नियमावली में विभिन्न श्रेणियों के भवनों के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता और अनुभव प्राप्त महिला-पुरुष, जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो, अपने जनपद के किसी भी फायर स्टेशन पर एक सप्ताह के अनुकूलन/प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद फायर सेफ्टी ऑफिसर हो सकेगा. इसी प्रकार अग्नि सुरक्षा कर्मी के लिए कक्षा-10 उत्तीर्ण कोई भी महिला या पुरुष, किसी फायर स्टेशन से 4 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त करके या अग्नि सचेतक/फायर वॉलंटियर के रूप में लगातार 2 वर्ष तक पंजीकृत रहकर योगदान देने के बाद अग्नि सुरक्षा कर्मी बन सकेगा.

अनुज मौर्य/विक्रम सिंह रिपोर्ट

78.3K views
Click