G20 Leaders: 20 देशों के प्रधान आ रहे दिल्ली, शाम को पहुँचेंगे यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन

22
G20 Leaders

G20 Leaders: भारत की मेज़बानी में 20 देश के प्रधान नई दिल्ली हो रहे G20 के सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजधानी पहुँच रहे हैं। G20 का सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ वाइडन आज ही नई दिल्ली आ रहे हैं। US President जो बाइडेन शाम करीब 7 बजे राजधानी दिल्ली पहँचेंगे। दिल्ली आने के साथ ही वो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख  एंथोनी अल्बेनीस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के प्रमुख जस्टिन टुडे   भी नई दिल्ली आ रहे हैं।

जापान के प्रमुख फैमियो कसीद, दक्षिण कोरिया के  यूं शिक ओल  भी दिल्ली आ रहे हैं। 

इस समय नहीं आने वालों में सबसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सूचना दे दी थी। चीन के राष्ट्रपति श्री जिनपिंग ने अंतिम समय तक के सस्पेंस के बाद नहीं आने की सूचना दी है। उनकी जगह पर चीन के प्रधानमंत्री आएंगे।  पुतिन के नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं.  

एक  है, कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने यूक्रेन पर युद्ध   लाड देने के अपराध  का दोषी माना है। I.C.C. ने पुतिन की  गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

भारत आईसीसी का सदस्य देश नहीं है। फिर भी रूस के भारत नहीं आने से कुछ हद तक कुछ विवाद से भारत बच गया है।

हम बताते आए हैं कि  चीनी राष्ट्रपति अगर भारत आते, तो उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की एक अलग बैठक और भारत के प्रधानमंत्री की एक अलग बैठक होती। दोनों कार्यक्रम अब शायद चीन से आ रहे प्रधानमंत्री के साथ ना हो। भारत यह समझता था कि चीन इस सम्मेलन को ध्यान में रखकर एल ए सी के उस पार  से अपनी सेना  को पीछे हटाएगा।

परंतु चीन ने   पिछले  सप्ताह एक नक्शा जारी कर के, सियाचिन के भारतीय इलाके को और अरुणाचल प्रदेश को अपने अंदर दिखलाया है।

ध्यान देने वाली बात है की जी-20 देश के अलावे कुछ आमंत्रित देश के प्रतिनिधि भी भारत आएंगे।

 स्पेन बांग्लादेश सिंगापुर मॉरीशस मिश्रा ओमान नीदरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात आमंत्रित देश में है।

इधर असिआन् देशों के सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली आ चुके हैं।

Reports Today

Click