Hero Splendor+, Destini 125 और Maestro Edge 125 के BS6 वर्जन लॉन्च

21

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने तीन और प्रोडक्ट्स के BS6 वर्जन का एलान किया है. अभी कंपनी के जो BS6 कंप्लायंट प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनमें Splendor iSmart, HF Deluxe और Pleasure+ 110 स्कूटर शामिल हैं. हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में केवल BS-VI स्कूटरों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. नई Hero Splendor+ BS6 की शुरुआती कीमत 59,600 रुपये रखी गई है. BS6 Destini 125 के बेस वेरिएंट की कीमत 64,310 रुपये और Maestro Edge 125का बेस वेरिएंट 67,950 रुपये में उपलब्ध है. ये कीमतें दिल्ली की एक्स-शोरूम दाम हैं.

फीचर्स

नए BS6 Hero Destini 125 में 125cc का इंजन है जो 9 hp की पावर और 10.4 Nm का torque आउटपुट देता है. इसके साथ कंपनी का 11 फीसदी ज्यादा फ्यूल क्षमता और 10 फीसदी तेज एक्सेलरेशन मिलेगा. स्कूटर में कंपनी की सिग्नेचर i3S टेक्नोलॉजी होगी जिससे इंजन अपने आप बंद होगा.

दूसरे BS6 स्कूटर की बात करें तो नई Maestro Edge 125 में Destini के समान ही इंजन मौजूद है. नए Hero Splendor+ BS6 में 100cc BS6 इंजन है जिसके साथ XSens टेक्नोलॉजी दी गई है जो अधिकतम 7.91 hp का पावर आउटपुट और 8.05 Nm की torque देती है.

कीमत

नए Hero Splendor+ BS6 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. बाइक में कंपनी की i3s टेक्नोलॉजी फ्यूल की बचत के लिए दी गई है. इसके नए BS6 वर्जन की कीमत BS4 वेरिएंट के मुकाबले 6,800 रुपये ज्यादा है. जबकि Destini 125 और Maestro Edge 125 के BS6 वेरिएंट के लिए आपको BS4 वर्जन के मुकाबले 7,410 रुपये और 7,580 रुपये ज्यादा देने होंगे.

लॉन्च के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग हेड Malo Le Masson ने कहा कि इन तीनों नए BS-VI स्कूटरों के साथ कंपनी ने अपने लगभग पूरे पोर्टफोलियो को BS-VI नियमों के मुताबिक शिफ्ट कर लिया है, वे भी समयसीमा से बहुत पहले. उन्होंने बताया कि आने वाले हफ्तों में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी जिससे ग्राहकों को नई ऊर्जीा मिलेगी.

Click