ICAI ने CA के एप्लीकेशन फार्म्स को बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन एडिट करने की सुविधा आरंभ की

16

नई दिल्लीः आईसीएआई के सीए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिये संस्थान राहत की खबर लेकर आया है. अब आवेदन करने वाले छात्र अपना एप्लीकेशन फार्म बिना किसी शुल्क के फ्री में ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ये सुविधा लेकर आया है. आईसीएआई कम से कम एक हफ्ते के लिये एडिटिंग विंडो खोलेगा. इस बीच आप कुछ मुख्य बदलाव जैसे एग्जाम सेंटर, माडियम, ग्रुप आदि बदल सकते हैं.

सबसे बड़ी राहत तो यह है कि जिन उम्मीदवारों ने पुराने सिलेबस के साथ आवेदन किया था, वे अब नये सिलेबस के साथ अप्लाई कर सकते हैं. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी औऱ इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के साथ मिलकर उम्मीदवारों को दोगुनी सुविधा प्रदान कर दी है. अब किसी भी आवेदन पत्र में कोई कमी रह गयी हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सकता है.

क्या बदल सकते हैं –

एप्लीकेशन भरने के समय कैंडिडेट कितनी भी सावधानियां रखें पर कई बार गलती हो ही जाती है. कई बार वे कुछ कॉलम्स को बाद में बदलने का निर्णय लेते हैं. ऐसी स्थिति में यह नई सुविधा बहुत काम आयेगी. इस सुविधा के तहत आप सेंटर, मीडियम, ग्रुप, पर्सनल डिटेल्स, पुराना या नया सिलेबस का चुनाव, इन सेक्शंस को चेंज कर सकते हैं. इसके लिये आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं देना है. यहां इस बात पर भी ध्यान देना है कि मैन्युअल एप्लीकेशन जिसके माध्यम से आप कोई भी चेंज करना चाह रहें हैं, नहीं स्वीकार किये जायेंगे. आपको बदलाव या गलतियों में सुधार केवल ऑनलाइन मोड में करना है. इसके लिये वेबसाइट एड्रेस है www.icaiexam.icai.org.

क्या है तरीका –

उम्मीदवार को केंद्र / समूह / माध्यम, हस्ताक्षर आदि किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए एक हैंड रिटेन या टाइप किए गए आवेदन की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी. तब जाकर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. उम्मीदवार केंद्र / समूह / माध्यम आदि में चेंज के लिये की गयी रिक्वेस्ट को अपने एडमिट कार्ड में देख सकेंगे. मांगे गए चेंजेस को शामिल करने के बाद, इस करेक्शन विंडो के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

Click