Israel-Palestine War: इस्राइल-फिलीस्तीन की लड़ाई में अब तक 600 मौतें

23
Israel-Palestine War
  • हमास के हमले में अब तक 300 से अधिक की मौत

  • इस्राइल के पलटवार से गाजा में 230 की जानें गईं

Palestine Israel War: इस्राइल और फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 250 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट में 600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं। 

इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे 8 अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। 

Palestine Israel Conflict: इस्राइल और फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं। 

वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 250 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट में 600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं। 

इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे 8 अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। 

इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों को चेतावनी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमास के हर ठिकानों को ध्वस्त कर देंगे। शहरों को मलबे में बदल देंगे। मैं गाजा के लोगों से कहना चाहता हूं कि शहर अभी छोड़ दो क्योंकि हम ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे।

अमेरिका ने इस्राइल का समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस्राइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका हमेशा चट्टान की तरफ मजबूती के साथ खड़ा है। बाइडन ने कहा, मेरे प्रशासन का समर्थन पूरी तरह से अटूट है। इस्राइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। इस युद्ध स्थिति में इस्राइल के खिलाफ फायदा उठाने की सोच रखने वाले किसी भी दूसरी पार्टी को अमेरिका चेतावनी देता है। हम हमेशा इस्राइल के साथ खड़े हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल पर आतंकवादी समूह हमास के हमले में अब तक 300 से अधिक लोगों की हो गई है। रिपोर्ट में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं, हमले में 2000 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल पर हमास के रॉकेट हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। रॉकेट हमलों में 1,100 घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं।

Reports Today

Click