क्षत्रिय गौरव व स्वाभिमान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, दिया जायेगा मुंहतोड़ जवाब : कमल सिंह चौहान

दिलीप मंडल मनोरोगी, उसके इलाज की व्यवस्था हो :कमल सिंह चौहान
रायबरेली – युवा विकास समिति के संयोजक कमल सिंह चौहान ने दिलीप मंडल के ट्वीट के माध्यम से राजपूतों पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए आगाह किया कि जो भी लोग क्षत्रियों के गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ करके उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।
श्री चौहान ने कहाकि भारतवर्ष क्षत्रियों के पराक्रम, शौर्य, त्याग व बलिदान का साक्षी रहा है।जब क्षत्रिय मातृभूमि की रक्षा के लिए आक्रांताओं से युद्ध कर रहे थे तब दिलीप मंडल जैसे उस समय के दोगले लालच व भय के कारण आक्रांताओं के चाटुकार बनकर उनके साथ खड़े थे।
दिलीप मंडल जैसे लोग समाज में घृणा, नफरत फैलाकर समाज मे वैमनस्यता फैलाने व बाँटने के एजेंडे पर कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग सामाजिक व राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा हैं।अगर इन जैसे तत्वों पर लगाम नहीं कसी गयी तो ये एक और देश विभाजन की तैयारी में हैं।
श्री चौहान ने कहाकि पता नहीं मंडल ने कौन सा इतिहास पढ़ा है।महाराणा प्रताप जो कि राजपूत थे वह आदिवासियों, भीलों व दलितों को साथ लेकर मुगलों से अंतिम सांस तक युद्ध लड़े और मेवाड़ में किसी आक्रांता को घुसने नहीं दिया।
इस दौरान वह आदिवासियों व दलितों के साथ ही रहे, उनके साथ खाये, उन्हीं के साथ जिये।
उन्होंने सलाह भी दी कि दिलीप मंडल जैसे कुंठित, मनोरोगी का अच्छे से डॉक्टर से सरकारी खर्चे पर किसी अच्छे संस्थान में इलाज की आवश्यकता है।
कमल सिंह चौहान ने कहाकि अगर दिलीप मंडल ने अपने बयान पर माफ़ी नहीं मांगी तो प्रदर्शन किया जाएगा और उस पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click