Lucknow desk nift-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) रायबरेली द्वारा लखनऊ के होटल हॉलिडे इन, ट्रांसपोर्ट नगर में ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट शो 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। यह आयोजन निफ्ट रायबरेली के विभिन्न विभागों द्वारा चार वर्षों की रचनात्मक यात्रा, नवाचार और अकादमिक परिश्रम के समापन के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस शो में फैशन कम्युनिकेशन, एक्सेसरी डिज़ाइन, लेदर डिज़ाइन, फैशन डिज़ाइन और फैशन मैनेजमेंट स्टडीज विभागों के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स और डिज़ाइन संग्रहों के माध्यम से फैशन की दुनिया को एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया।

फैशन कम्युनिकेशन विभाग की प्रदर्शनी में आधुनिक ब्रांडिंग, सोशल कैंपेन डिज़ाइन, डिजिटल मीडिया और विज़ुअल कम्युनिकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों ने समकालीन सामाजिक मुद्दों को अभिव्यक्ति दी। उनके नवोन्मेषी विचारों और परिष्कृत प्रस्तुतियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इस विभाग से देविना विजयवर्गिया को बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड-I, प्रियांशा गोयल को बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड-II और मोस्ट इनोवेटिव ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

एक्सेसरी डिज़ाइन विभाग के विद्यार्थियों ने उत्पाद डिज़ाइन, गहनों, फुटवियर और जीवनशैली से जुड़े नवाचारों का शानदार प्रदर्शन किया। उनके डिज़ाइनों में परंपरागत शिल्प और आधुनिक डिज़ाइन तकनीकों का सुंदर समावेश देखा गया। इस विभाग से अदिति को बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट और मोस्ट कमर्शियली वायबल डिज़ाइन इंटरवेंशन के लिए सम्मानित किया गया, वहीं जानवी पी को मोस्ट एक्ज़ेम्प्लरी एप्लिकेशन ऑफ डिज़ाइन मेथडोलॉजी अवार्ड प्रदान किया गया।
लेदर डिज़ाइन विभाग के छात्रों ने चमड़े से बने उत्पादों में नयापन, उपयोगिता और सौंदर्यबोध का अद्भुत संयोजन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की रचनाओं में पारंपरिक सामग्री के अभिनव प्रयोग और पर्यावरणीय जागरूकता झलकती थी। इस विभाग से ज्योति वैष्णव को बेस्ट ग्रेजुएशन डिज़ाइन प्रोजेक्ट-I, याशिका आर्य को बेस्ट ग्रेजुएशन डिज़ाइन प्रोजेक्ट-II और मोस्ट इनोवेटिव यूज़ ऑफ मैटेरियल का पुरस्कार मिला।

फैशन डिज़ाइन विभाग द्वारा प्रस्तुत फैशन शो इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें छात्रों ने अपनी थीम पर आधारित डिज़ाइन संग्रह प्रस्तुत किए। इन डिज़ाइनों में सांस्कृतिक विरासत, आधुनिक फैशन ट्रेंड्स और सामाजिक दृष्टिकोण का परिष्कृत मिश्रण देखने को मिला। फैशन डिज़ाइन विभाग से मानसी गर्ग को बेस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट, पुनीत कुमार को मोस्ट क्रिएटिव एंड इनोवेटिव डिज़ाइन कलेक्शन, साक्षी गुप्ता को बेस्ट यूज़ ऑफ ट्रेडिशनल स्किल्स इन कंटेम्पररी स्टाइलिंग, और पुनीत कुमार वर्शिनेय को उषा स्पॉन्सरशिप बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रक्शन अवार्ड उनके संग्रह “Beauty after Death” के लिए प्रदान किया गया।

फैशन मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के छात्रों ने रिटेलिंग, एक्सपोर्ट मर्चेंडाइजिंग और फैशन मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज जैसे विषयों पर आधारित परियोजनाओं के माध्यम से अपने प्रबंधन कौशल और व्यापारिक समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस विभाग से शैली सिंह को बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (रिटेलिंग), आंचल पुंधीर को बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (एक्सपोर्ट मर्चेंडाइजिंग) और हिमांशु को बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (फैशन मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज) के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को मेरिट सर्टिफिकेट्स और ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। इस आयोजन में उद्योग जगत के विशेषज्ञों, मीडिया प्रतिनिधियों, पूर्व छात्रों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। निफ्ट रायबरेली का यह ग्रेजुएशन शो न केवल एक अकादमिक उपलब्धि का प्रतीक था, बल्कि यह समाज में फैशन, नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के संकल्प का उत्सव भी रहा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट