PM MODI Hattrick: पीएम मोदी लगातार तीसरे साल दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता बने

12
pm modi hattrick on popularity chart

PM MODI Hattrick: PM मोदी ने लोकप्रियता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऋषि सुनक को पछाड़ कर लगातार तीसरी बैार शिखर पर पहुँचे। इस रेस में भारतीय प्रधानमंत्री ने दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे के मुताबिक प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया।
PM MODI Hattrick: PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 78 फीसदी है। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 40% की रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर हैं। पिछली बार वे 11वें नंबर पर थे। वहीं ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक 16वें स्थान पर हैं। रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिन्हें 68% रेटिंग मिली है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस हैं, जिन्हें 58% लोगों ने पसंद किया। यह सर्वे इस साल 26 से 31 जनवरी के बीच किया गया था।
अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ ने यह सर्वे इस साल 26 से 31 जनवरी के बीच किया गया था।
बता दें कि PM मोदी इस रेटिंग लिस्ट में पिछले दो साल से लगातार टॉप पर बने हुए हैं।
मई 2020 में 84 प्रतिशत लोकप्रियता के साथ पीएम मोदी ने सूची में पहला स्थान हासिल किया था।
साल 2021 में मोदी को फिर से सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता का दर्जा मिला। इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी थी।
जनवरी 2022 में दुनियाभर में 71 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे।
द मॉर्निंग कंसल्ट’​​​​​​​ के अगस्त 2022 के सर्वे में भी PM मोदी अप्रूवल रेटिंग 75% पाकर टॉप पर बने हुए थे। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 41% की रेटिंग के साथ 11वें नंबर पर थे।
गौर करें तो द मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग 7 दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है। इस कैलकुलेशन में एक से तीन प्रतिशत तक का प्लस-माइनस मार्जिन होता है। यानी अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग में 1 से 3 फीसदी तक की कमी या वृद्धि हो सकती है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।

Reports Today

Click