RAEBARELI MANGO FESTIVAL:4 से 6 जुलाई तक आम महोत्सव का होगा आयोजन

79491

आम महोत्सव में भाग लेने के लिए कृषक कृषक/कृषक उत्पादक संगठन करें संपर्क : जिला उद्यान अधिकारी

रायबरेली-जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा ने जनपद रायबरेली के समस्त आम उत्पादकों/एफ०पी०ओ० को सूचित किया है कि आम महोत्सव 2025 का आयोजन 04 जुलाई से 06 जुलाई, 2025 तक अवध शिल्प ग्राम अवध विहार योजना, सेक्टर-9, अमर शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उ‌द्घाटन मा० मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा 04 जुलाई 2025 को किया जाना निर्धारित है। आम महोत्सव में आम की विभिन्न प्रजातियों एवं आम के संरक्षित उत्पाद के प्रदेर्शो का प्रर्दशन 03 जुलाई 2025 को पूर्वाहन 10:00 बजे तक किया जायेगा और उसी दिन अपराह्न 04:00 बजे जजिंग का कार्य भी सम्पादित किया जायेगा।

उन्होंने कहा है कि जनपद के इच्छुक कृषक/कृषक उत्पादक संगठन, जो भी आम की विभिन्न प्रजातियों एवं आम के संरक्षित उत्पाद के प्रदर्श लगाना चाहते हैं, वह 02 जुलाई 2025 तक प्रदर्श के विवरण सहित सूचना कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली में जमा कर सकते हैं या 03 जुलाई 2025 को आयोजित आम महोत्सव में पूर्वाहन 10:00 बजे तक अपना प्रदर्श लगा सकते हैं। यदि कृषक/निजी उद्यानपति आम की उन्नत गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री एवं आम के फल महोत्सव में बिक्री करना चाहते है, तो वह पौध रोपण सामग्री प्रजाति के टैग के साथ पौधे व फलों का विक्रय कर सकते हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

79.5K views
Click