RAEBARELI MURDER: घर में सो रहे पति-पत्नी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली पति की मौके पर मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल

86940

RAEBARELI MURDER –रायबरेली जिले के खीरो थाने क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. इसकी ताजा मिसाल मंगलवार की सुबह उस वक्त देखने को मिली जब, घर सो  रहे पति-पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार व फायरिंग कर दी. इस हमले में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दिल दहला देने वाली यह वारदात खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज ग्राम का है. जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया था जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक पति लहूलुहान जमीन पर पड़ा था, दूसरी तरफ उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल थी.

पूरा मामला बीती रात का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार महारानीगंज निवासी सुखदेव अपनी पत्नी सरोजनी देवी के साथ सो रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन दोनों पर फायरिंग धार धार हथियार से हमला कर दिया  जब तक सुखदेव को कोई मदद मिल पाती तब तक हमलावर अपना काम करके फरार हो चुके थे. सुखदेव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी वही उसकी पत्नी सरोजनी देवी गंभीर रूप से घायल थी जिसे स्थानीय लोगों द्वारा खीरो सीएचसी भिजवाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स में रेफर कर दिया

वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, फॉरेनसिक टीम व खीरो पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया और मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना की वजह क्या थी यह अभी भी रहस्य बना हुआ है वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल भी लोगों के चेहरे पर देखा जा सकता है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

86.9K views
Click