RAEBARELI NEWS: सवारी को लेकर ई-रिक्शा चालकों में मारपीट, वीडियो वायरल

6849

  रायबरेली Updated 30 जून 2025

रायबरेली शहर के रेलवे स्टेशन पर सवारी बैठाने को लेकर ई-रिक्शा चालकों में मारपीट हो गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में छह सात की संख्या में लोग मारपीट करते दिख रहे हैं।

रेलवे स्टेशन में सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है, जहां से जिले की सभी तहसील मुख्यालय और कसबे के लोग आते जाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की ड्यूटी भी रहती है उसके बावजूद भी ई-रिक्शा चालक मारपीट करते रहते हैं। रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा चालकों का जमावड़ा लगा रहता है। रविवार को सवारी बैठाने को लेकर दो ई-रिक्शा आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की। मारपीट में अन्य साथी शामिल हो गए, मारपीट का वीडियो देर रात का बताया जा रहा है मारपीट का वीडियो वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिसके बाद वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा वीडियो में मारपीट करने वाले लोगों की छानबीन करी जा रही है

अनुज मौर्य/मोहित लखमानी रिपोर्ट

6.8K views
Click