Hindi News
uttar-pradesh
RAEBARELI
Edited By:ANUJ MAURYA
जानलेवा साबित हो रहे हैं सड़क के गड्ढे, प्रशासन मौन
RAEBARELI : सड़कें दलदल में परिवर्तित हो चुकी हैं। वाहनों के पहिए थम गए हैं। आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है हर रोज बड़ी छोटी गाड़िया दलदल भरी सड़क पर फ़स रही है लेकिन शासन प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। संबंधित विभाग के साथ जनप्रतिनिधि भी समस्या से अनजान बने हैं। रायबरेली से दारीबा कटघर मार्ग को जाने वाली सड़क बदहाली के अंतिम पायदान पर हैं। बावजूद जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा संज्ञान न लेना चिंता का विषय बना है।

उधर प्रमुख आने वाले पर्वो के पहले सड़को पर ईटे डाल कर छोड़ दिया जाता है। इसी तरह आंतरिक मार्ग पर बोल्डर डाल कर छोड़ दिए गए। वहीं दरीबा कटघर मार्ग पर आधे से ज्यादा लटका हुआ विद्युत पोल भी लोगों के लिए खतरा बना है। महज सौ मीटर दूरी वाली उक्त सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इसके चलते प्रति दिन वाहन फंस रहे हैं। बराबर ट्रकों रोडवेज बसों के फंसने के कारण घंटों उक्त मार्ग पर आवागमन ठप रहता है। गड्ढों के कारण लोगों की जाम में फंसना मजबूरी हो गई है। लोगों की प्रतिदिन की समस्या का संज्ञान लेने के लिए न तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि के पास समय है। अब देखने वाली बात यह होगी की जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते भी है या नहीं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा..