Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश के उत्तराधिकारी वाले बयान पर दिया ये जवाब 

8
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कई बार मंचों से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं। हाल ही में नीतीश ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है। नीतीश के बयान पर अब तेजस्वी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

जब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी से नीतीश कुमार द्वारा उन्हें अपना उत्तराधिकारी बताने से जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, इन लोगों (बीजेपी) को हर चीज पर ऐतराज होता है। असल में इतनी बढ़िया सरकार चल रही है। काम अच्छा हो रहा है। नौकरियां मिल रही हैं। आपसी तालमेल में दिखना अच्छी बात है। देश जीडीपी के मामले में टॉप राज्यों में है। हमने जो वादे किए, हम पूरे कर रहे हैं।  

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को जापान रवाना हो गए। तेजस्वी जापान के ओसाका में होने वाले टूरिज्म एक्सपो में हिस्सा लेंगे। तेजस्वी के मुताबिक उनका ये दौरा बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काफी अहम साबित होगा। जापान रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा द्वारा उत्तराधिकारी बताए जाने और बीजेपी से दोस्ती से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए।  

दरअसल, नीतीश कुमार कई बार मंचों से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं। हाल ही में नीतीश ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार ने नए सिरे से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।  

जब तेजस्वी से नीतीश कुमार द्वारा उन्हें अपना उत्तराधिकारी बताने से जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, इन लोगों (बीजेपी) को हर चीज पर ऐतराज होता है। असल में इतनी बढ़िया सरकार चल रही है। काम अच्छा हो रहा है। नौकरियां मिल रही हैं। आपसी तालमेल में दिखना अच्छी बात है। देश जीडीपी के मामले में टॉप राज्यों में है। हमने जो वादे किए, हम पूरे कर रहे हैं।  

Reports Today

Click