Uday pur files Movie, हिंदुओं को जगाना है तो यह फिल्म जरूर दिखाना है :जितेंद्र सिंह

299571

रायबरेली –सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि उसकी ओर से उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर कोई रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ⁠इस अदालत ने गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ⁠उचित आदेश पारित करना दिल्ली हाईकोर्ट पर निर्भर है. उदयपुर फाइल्स फिल्म राजस्थान के दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर पर आधारित होने का दावा करते हुए इसका विरोध किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को दिल्ली हाईकोर्ट भेजा है ⁠याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट में दलीलें देने को कहा है. ⁠हाईकोर्ट से सोमवार को ही सुनवाई करने को कहा गया है. वहीं फिल्म निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत से याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है. अदालत ने कहा कि सेंट्रल कमेटी के आदेश ने उनकी याचिका को निरर्थक बना दिया है.

सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने निर्माता के वकील से कहा, इन सभी विवादों ने फिल्म को अच्छी पब्लिसिटी दिलाई है.
जितनी ज़्यादा पब्लिसिटी होगी, उतने ज्यादा लोग देखेंगे. मुझे नहीं लगता कि आपको नुकसान होगा. दरअसल निर्माता की ओर से गौरव भाटिया ने कहा था कि सेंसर बोर्ड और सरकार की मंजूरी के बावजूद मेरा सारा जीवन भर का निवेश बर्बाद हो गया.जस्टिस कांत ने कहा कि हम कोई स्थगनादेश नहीं दे रहे हैं, इस पर हाईकोर्ट विचार करेगा.वही इस पूरे मामले पर योगी सेवक जितेंद्र.सिंह का कहना है कि जो भी वीडियो वायरल हो रही है उसका मैं कला विरोध करता हूं और समाज के प्रति अगर कोई भी गलत चीज की आवाज उठाएगी उसका मैं खुला विरोध करूंगा फिलहाल उन्होंने रायबरेली जनपदवाशियों से अपील की है की वे अपने परिवार साथ इस फिल्म को देखें और अपने समाज को जागरूक करने की भी अपील करी है वही केंद्र सरकार ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता राष्ट्रवादी भाई अमित जानी जी को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करी गई है..

UdaipurFiles Amit Jani Amit Jani #UdaipurFilesMovie #Kanhaiyalal

अनुज मौर्य रिपोर्ट

299.6K views
Click