UPTSU की टीम ने गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की

59

महराजगंज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (UPTSU) लखीमपुर से आई स्वास्थ्य टीम ने गांवों में बने हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की इस दौरान गर्भवती , स्तनपान कराने वाली महिलाओं समेत 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच के साथ साथ उनको मिलने वाले पूरक आहार जानकारी की।
बुधवार को UPTSU की टीम ने क्षेत्र के मोन व कैडावा गांव में गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनके स्वास्थ्य जांच के साथ पोषक तत्वयुक्त आहार की जांच की। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य जांच टीम के डॉ अंशुमान पाण्डेय, डॉ रेनू व डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला द्वारा दोनों गांवों में 23 गर्भवती, 6 स्तनपान कराने वाली माताओं व 1,-5वर्ष की उम्र के 27 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर मोन मे गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व होने वाली जटिलताओं व नवजात शिशु पूर्व देखभाल के लिए पोषण मटका के माध्यम से आयरन कैल्शियम व पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा वाले खाद्यान्न व शाक सब्जियों की जानकारी साझा कर जागरूक किया गया।इस दौरान एएनएम कीर्ति बाजपेई, सीएचओ अंजली, बीएमसी जीनत, आशा संगिनी रजोल सिंह, शीला, नेहा सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click