WORK FROM HOME से 24 घण्टे सेवाएं दे रहा 112

1496

112 मुख्यालय किया गया पूरी तरह से सैनिटाइज

यूपी डेस्क

वैश्विक महामारी कोरोना जहां विश्वभर में मुंह बाए लोगों को अपने चपेट में ले रहा हैं। वही कोरोना के खिलाफ भारत के योद्धाओं को सुरक्षित रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझती है तभी आज पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया।

सैनीटाईज़ेशन प्रक्रिया के चलते 112 मुख्यालय को 48 घंटो के लिए बंद किया गया है।
तथा यह भी ध्यान दिया गया कि आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।सुगमतापूर्वक आपात सेवाएं पहुंचाने हेतु ये WORK FROM HOME कर रहे हैं।
112 न मिलने की स्थिति में आप 1073 डायल कर सकते हैं अथवा सोशल मीडिया पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।इस तर्ह के नेक कार्य की चारो ओर तारीफ हो रही हैं आपको बताते चले जिस तरह 24 घण्टे 112 लोगो की मदद के लिए ततपर था उसी तरह WORK FROM HOME से 112 सभी लोगो की समस्याओं को सुनेगा व उनकी मदद भी करेगा ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

1.5K views
Click