सीआईएसएफ व लखनऊ पुलिस के कंधों पर डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा व्यवस्था, सेक्टर व जोन में बांटा गया क्षेत्र

703

डिफेंस एक्सपो में आइसोलेशन कॉर्डन, आउटर कॉर्डन, रूफटॉप, पार्किंग व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस के कंधों पर । तो खास स्थल की सुरक्षा में सीआईएसफ तैनात।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता किये गए इंतजाम

डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा में 9 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 93 निरीक्षक, 401 उपनिरीक्षक, 33महिला उपनिरीक्षक, 163 मुख्य आरक्षी, 2076 आरक्षी ,313 महिला आरक्षी तैनात किए गए हैं।

लखनऊ पुलिस के साथ-साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था में सीआईएसफ को तैनात किया गया है।

सीआईएसएफ से कोऑर्डिनेशन के लिए एक एसपी रैंक का अधिकारी तैनात।

डिफेंस एक्सपो के इनर कॉर्डन की सुरक्षा के लिए 4 थानों व 16 चौकियों की स्थापना, इनर कॉर्टन 2 .5 किलोमीटर लंबा और 3.5 किलोमीटर चौड़ा।

इनर कॉर्डन की सुरक्षा हेतु 5 जोन व 20 सेक्टर में क्षेत्र विभाजित।

सभी सेक्टर की जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारियों के हवाले, तो जोन की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी के हवाले।सभी आउटर कॉर्डन में एसपी रैंक के अधिकारी तैनात।

मुख्य कार्यक्रम स्थल 4 सेक्टर में विभाजित ,अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी संभालेंगे मोर्चा।

Mahendra

Click