अयोध्या:———–
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रानेपुर मजरे जैसुखपुर में मंगलवार की रात को एक मकान में आग लगने से हजारों रुपये की गृहस्थी जलकर राख हो गयी।
ग्राम रानेपुर में मंगलवार की देर रात राजेश यादव पुत्र सत्यनाम यादव के मकान में अचानक आग लग गयी।जिस समय अग्निकांड की घटना हुई उस समय ग्रह स्वामी राजेश यादव गांव में ही हो रही भागवत कथा सुनने गया था।उसके चार बच्चे घर के बाहर सो रहे थे।इसी बीच मकान के अंदर से आग की लपटें उठने लगी।गांव के लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया।इस अग्निकांड में कपड़ा,चारपाई,पलंग,तख्ता,अनाज जल कर नष्ट हो गया।ग्रह स्वामी राजेश ने बताया एक बख्से में रखी सोने की झुमकी,चार हजार रुपये तथा चारों बच्चों के स्कूली ड्रेस भी इस अग्नि कांड में जलकर राख हो गये।सूचना पाकर हल्का लेखपाल सत्यनरायण पाठक ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपने की बात कही।
अग्निकांड में हजारों की संपत्ति जलकर राख
3.6K views
Click