अज्ञात वाहन  ने बाइक चालक रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत

2256

थाना महोबकंठ अंतर्गत ग्राम दिदवारा नहर पुल पर हरपालपुर की तरफ से आ रहा बाइक चालक अमन पुत्र कमलेश खटीक उम्र 30 वर्ष के लगभग निवासी मध्य प्रदेश हरपालपुर से किसी काम से चरखारी जा रहा था। दिलवारा नहर पुल पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,112 डायल अपने पॉइंट पर खड़े थे, राहगीरों ने बताया कि नहर के पुल के पास एक एक्सीडेंट हो गया।

पीआरबी पुलिस के द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुंचाया गया, जहां पर ड्यूटीरत डॉक्टर ईश्वर प्रजापति के द्वारा मृत्यु घोषित किया गया। डायल 112 पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई, अपने पिता की इकलौती संतान था अमन, मृतिक अमन की शादी बीते 4 साल पहले हुई थी, 2 वर्षीय बिट्टू (बिटिया) पत्नी गर्भवती है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची, एस आई  महेंद्र कुमार वर्मा महोबकंठ के द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया गया। इस दुखद घटना से परिवारजनों में कोहराम  मच गया।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

2.3K views
Click