अड़गड़ानंद महाराज ने अखिलेश यादव को एकता व सर्वसम्मति से रहने एवं समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रयत्न करने का दिया संदेश

1017

मिर्जापुर परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ में शुक्रवार की दोपहर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परम पूज्य स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे इस अवसर पर आश्रम के प्रमुख संत श्री नारद जी महाराज शोभम बाबा ने यथार्थ गीता भेंट किया इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परमहंस आश्रम स्थित स्वामी जी के कक्ष के पास पहुंच स्वामी जी का अखिलेश यादव ने आरती पूजन करने के बाद अंग वस्त्र चढ़ाकर दर्शन किया इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज ने अखिलेश यादव को एकता एवं समाज को एकता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया इस अवसर पर स्वामी जी ने कहां थी यथार्थ गीता ही एक संबल है जिसके द्वारा सामाजिक भ्रांतियां मिट सकते हैं और ऊंच-नीच भेदभाव से राम भक्त बना जा सकता है भगवान का उसके लिए यथार्थ गीता का अध्ययन करना चाहिए और लोगों को वितरित भी करना चाहिए स्वामी जी के निर्देश पर आश्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर अखिलेश यादव को आश्रम के संत श्री नारद जी महाराज श्री आशीष जी महाराज एवं लाले महाराज सोहम महाराज कौशल महाराज अनुभवानंद श्री अंकुश महाराज श्री राम रक्षा नंद बाबा इस अवसर पर हजारों की संख्या में स्वामी जी के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त तूने अखिलेश यादव का आश्रम में स्वागत किया।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

1K views
Click