अतिक्रमण हटाओ अभियान कस्बे में गरजा बुलडोजर

570

अतिक्रमण हटाओ कस्बा सजाओ
लालगंज रायबरेली कस्बे मे सोमवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर व पुलिस बल के साथ प्रशासन अतिक्रमण को ढहा दिया शासन के निर्देशों के क्रम में प्रशासन की ओर से जिलेभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ऐसे में सोमवार को लालगंज कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान एसडीएम विजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया प्रशासन ने कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के चबूतरे, टीनशेड आदि बुलडोजर से ढहा दिए गए। प्रशासन की ओर से दो दिन पहले अतिक्रमणकारियों को सचेत कर दिया था कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, लेकिन किसी ने नहीं हटाया। एसडीएम ने बताया की यह अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक अतिक्रमण पूरी तरह हट नहीं जाता है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर टीम को व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन पुलिस फोर्स ज्यादा होने की वजह से व्यापारियों की एक नहीं चली।आपको बता दें कि अतिक्रमण हटने के दौरान दुकानदारों में खलबली मची रही। इससे पहले कई बार अधिकारी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे चुके थे, लेकिन यह लोग हटने का नाम नहीं ले रहे थे। सोमवार को तहसील, नगर पंचायत प्रशासन की टीम पुलिस के साथ पहुंची और उन्होंने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने व्यापारियों को चेताया कि अगर सड़क पर दोबारा से अतिक्रमण मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

570 views
Click