डलमऊ रायबरेली – कस्बे मे दु:खद घटना देखने को मिली है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मिया टोला कस्बे में एक गोवंश को कुल्हाड़ी से मारा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गोवंश दर्द से कराहते हुए इधर उधर भागते हुए नज़र आ रहा है इस मामले में डलमऊ पुलिस जांच कर रही है अभी तक कुल्हाड़ी किसने मारी है इसकी पुष्टि नहीं हुई है गोवंश को कुल्हाड़ी लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है कुल्हाड़ी गोवंश के पीठ में लगी हुई है।
दर्द से कराहते हुए गोवंश इधर-उधर भाग घूम रहा है न जाने किस ने इस बैल को कुल्हाड़ी मार दी। जो उसके पेट में लगी हुई है पीठ पर लगी कुल्हाड़ी की वजह से वह बिलबिलाते हए यह से जानवर भाग रहा है। जब ग्रामीणों ने बैल के पीठ पर लगी कुल्हाड़ी को देखा तो ग्रामीणों में एकाएक आक्रोश फैल गया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते हुए डलमऊ पुलिस के हाथ पैर फूल गए हालांकि कुल्हाड़ी किसने मारी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं डलमऊ पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
अनबोल जानवर को मारी कुल्हाड़ी वीडियो वायरल
2.9K views
Click