अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

1030

डलमऊ, रायबरेली। अन्ना जानवरों से परेशान अन्यथाओं द्वारा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डलमऊ पहुंची जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा के पास पहुंचकर बताया कि तहसील क्षेत्र मैं घूम रहे आवारा पशुओं से किसने की फसल चौपट हो रही है।

इसके निराकरण के लिए कई बार उच्च अधिकारियों और क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा अन्ना जानवरों को पकड़वाकर गौशालाओं में संरक्षित करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव सुशील यादव अजमेर सिंह आदि ने बताया कि क्षेत्रीय प्रशासन की अनदेखी के चलते तहसील क्षेत्र के सड़कों पर घूम रहे आवारा अन्ना गोवंश अन्नदाताओं की फसल रातों-रात चैट कर बर्बाद कर देते हैं जिससे अन्नदाता भुखमरी की कगार पर पहुंच रहा है और कई बार उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद भी इन गोवंशों को पकड़ कर गौशाला में संरक्षित करने की जरूरत नहीं उठाई जा रही है।

किसानों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर प्रत्येक न्याय पंचायत में अस्थाई गौशाला निर्माण करने के निर्देश दिए गए लेकिन अब तक इन अस्थाई गौशाला में कोई भी गोवंश संरक्षित नहीं है यही नहीं कान्हा गौशाला डलमऊ और पूरे रेवती सिंह गांव में बने गौशाला में यदि किसान जानवर पदकर संरक्षित करने के लिए ले जाते हैं तो वहां अवैध धन की वसूली की जाती है और रात में ही संरक्षित गोवंशों को फिर से छोड़ दिया जाता है जिससे किसानों में भारी रोज व्याप्त है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा द्वारा शीघ्र ही इस समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया इस मौके पर अजमेर सिंह मुन्नालाल आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

  • विमल मोर्या
1K views
Click