अपने दामाद की जान बचाना चाहते हो तो डालो तुरंत इतना रुपए और ससुर हो गया साइबर ठगी का शिकार,पढ़े पूरी खबर

32510

रायबरेली – जिले में साइबर ठगी का मामला जोरो से चल रहा है आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नए पुरवा का है जहां के निवासी सत्रोहन लाल ने बताया कि आज उनके पास उनके नंबर पर एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि मैं दिल्ली से बोल रहा हूं तुम्हारा दामाद को हम लोगों ने किडनैप कर लिया है अगर अपने दामाद की जान बचाना चाहते हो तो फोन मत काटना और तुरंत ₹70000 डालो इसके बाद सत्रोहन लाल घबरा गया और तत्काल उसने अपने मोबाइल से 10 -10 हज़ार करके ₹25000 बताए गए नंबर पर डाल दिया उसके बाद जब उसने दोबारा उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर स्विच ऑफ हो गया इसके बाद उसने अपने दामाद को फोन लगाया, दामाद का फोन उठने पर सत्रोहन लाल की पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसका दामाद सुरक्षित था और अपने काम में व्यस्त था सत्रोहन लाल को यह समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है उसके बाद उसने साइबर ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करी है मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल के अधिकारियों ने संबंधित नंबर पर जांच शुरू कर दी है अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित के द्वारा भेजा गया पैसा क्या उसे वापस मिलता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा..

अनुज मौर्य रिपोर्ट

32.5K views
Click